स्वागत है सक्षम सीनियर पर. ये सीरीज़ खासतौर पर देश के सीनियर नागरिकों के लिए है. यहां हम आपको ऑनलाइन सुरक्षित और सूचित रहने के लिए बेहतरीन टिप्स और ट्रिक्स बताएंगे. इस चैनल पर आप फ़ेक न्यूज़ और स्कैम या ऑनलाइन धोखाधड़ी को पहचानना भी सीख सकते हैं. और चिंता मत कीजिए! हर वीडियो मज़ेदार और समझने में आसान होगा. सक्षम सीनियर फैक्ट चेकिंग संस्था Newschecker की पहल है.