जोड़ों के दर्द की दवा का प्रचार करते रजत शर्मा और अमिताभ बच्चन का यह वीडियो डीपफेक है

Claim
रजत शर्मा और अमिताभ बच्चन ने किया जोड़ों के दर्द की दवा का प्रचार।
Fact
यह दावा फ़र्ज़ी है। वायरल वीडियो को एआई की मदद से बनाया गया है।

फेसबुक पर ‘Baiwerso’ पेज से यह दावा (आर्काइव) वायरल हो रहा है कि 24 घंटों में एक खुराक से जोड़ों के दर्द और परेशानी से हमेशा के लिए छुटकारा पाया जा सकता है। वीडियो में पत्रकार रजत शर्मा और अभिनेता अमिताभ बच्चन जोड़ों के दर्द से हमेशा के लिए निजात दिलाने के दावे के साथ एक दवाई का प्रचार करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, जांच में हमने पाया कि यह वीडियो डीपफेक है, जिसे एआई की मदद से बनाया गया है। इंडिया टीवी ने ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं चलायी, जिससे ऐसे दावे किये गए हों। फेसबुक पर किये गए इन दावों के पीछे मकसद लोगों से फ़र्ज़ी लिंक पर अपने फायदे के लिए क्लिक कराना होता है।

Courtesy: fb/@Baiwerso

Fact Check/Verification

वायरल वीडियो को ध्यानपूर्वक देखने पर रजत शर्मा और अमिताभ बच्चन की लिपसिंक में कृत्रिमता नजर आती है। वीडियो का सच जानने के लिए हमने की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें इंडिया टीवी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 10 वर्ष पूर्व शेयर किए गए वीडियो में वायरल क्लिप से मिलते-जुलते दृश्य नजर आते हैं। मिलान करने से यह स्पष्ट हो जाता है कि वायरल क्लिप इसी वीडियो से लिया गया है। 2 अप्रैल 2014 के इस वीडियो में रजत शर्मा और अमिताभ बच्चन फिल्म भूतनाथ रिटर्न्स के बारे में बात कर रहे थे। पूरे वीडियो में वे दोनों कहीं भी जोड़ों के दर्द की दवा पर बात करते नजर नहीं आते हैं।

India TV

जांच में आगे वीडियो में एआई से की गई छेड़छाड़ की जांच के लिए मिसइनफॉर्मेशन कॉम्बैट अलायंस (MCA) की डीपफेक एनालिसिस यूनिट (DAU) (जिसका Newschecker भी एक हिस्सा है) ने इस वीडियो को ट्रूमीडिया के और हाइव एआई के डीपफेक डिटेक्टर के माध्यम से जांचा। जांच के दौरान इस क्लिप की ऑडियो में AI की मदद से की गई हेरफेर के पर्याप्त सबूत पाए गए हैं। जांच में पाया गया कि वीडियो में सिंथेटिक ऑडियो के इस्तेमाल के साथ-साथ एआई का उपयोग कर फेस मैनीपुलेशन भी किया गया है।  

Conclusion

हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से स्पष्ट है कि रजत शर्मा और अमिताभ बच्चन द्वारा जोड़ों के दर्द की दवा का प्रचार किये जाने का दावा फ़र्ज़ी हैं। यह वीडियो डीपफेक है।

Result: Altered Media

Our Sources
Video shared by India TV on 2nd April 2014
TrueMedia and Hive AI

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z